लखनऊ, स्वर्णिम भारत न्यूज़ संवाददाता। Shrestha Tiwari Suicide Case: बख्शी का तालाब से भाजपा विधायक योगेश शुक्ल के सरकारी आवास में उनके मीडिया सेल कर्मचारी श्रेष्ठ तिवारी ने गर्लफ्रेंड को वीडियो कॉल करते हुए रविवार रात फांसी लगा ली। आवास के भीतर श्रेष्ठ वीडियो कॉल करते हुए पंखे से लटक रहा था और बाहर उसकी गर्लफ्रेंड दरवाजा पीट रही थी। काफी देर तक जब दरवाजा नहीं खुला तो गर्लफ्रेंड ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर श्रेष्ठ का शव पंखे से लटकता मिला। श्रेष्ठ के भाई ने गर्लफ्रेंड के खिलाफ तहरीर दी है।
बाराबंकी के रामसनेहीघाट के तिवारीपुर बहरेला गांव के श्रेष्ठ तिवारी विधायक के मीडिया सेल में नौकरी करते थे। वह लालबाग में विधायक के सरकारी फ्लैट नंबर-804 में कभी-कभी रुकते थे। कमरे से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। श्रेष्ठ और उसकी गर्लफ्रेंड के मोबाइल को पुलिस ने कब्जे में लिया है। फोरेंसिक टीम ने भी कमरे की जांच की। श्रेष्ठ के छोटे भाई सौरभ तिवारी ने गर्लफ्रेंड पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक के मुताबिक, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
कंट्रोल रूम को फोन कर कहा- रोक लो फांसी लगा रहा है
रात 8:30 बजे तक सब कुछ सामान्य था। विधायक के सरकारी आवास पर रविवार रात श्रेष्ठ तिवारी अकेला ही था। हजरतगंज इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार पांडेय के मुताबिक कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि श्रेष्ठ आत्महत्या करने जा रहा है। उसे बचा लो। रात 11:30 बजे के करीब पुलिस टीम फ्लैट पर पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था। गेट के बाहर श्रेष्ठ की गर्लफ्रेंड खड़ी थी। वह चीख रही थी। दरवाजे को तेजी से पीट-पीटकर श्रेष्ठ-श्रेष्ठ बुला रही थी। पुलिस टीम दरवाजा तोड़ कर अंदर दाखिल हुई तो श्रेष्ठ का शव फंदे पर लटका था। शव देखते ही युवती बेहोश हो गई। उसे सिविल अस्पताल ले जाया गया। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गर्लफ्रेंड ने खुदकुशी के स्क्रीनशाट भी लिए
पुलिस के मुताबिक खुदकुशी के दौरान गेट पर खड़ी गर्लफ्रेंड ने वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीनशॉट भी लिए। चार साल से दोनों रिलेशन में थे। 27 अगस्त को रिश्ते के चार साल पूरे हुए थे और दोनों ने अलीगंज के रेस्टोरेंट में केक भी काटा था। कुछ दिन पहले श्रेष्ठ की गर्लफ्रेंड ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो पोस्ट की थी, जिसको लेकर अक्सर दोनों में विवाद होता था।
यह भी पढ़ें: Lucknow में BJP विधायक के सरकारी आवास आवास पर युवक ने लगाई फांसी, पुलिस ने फंदे से शव को उतारा
रक्षाबंधन पर घर गए थे श्रेष्ठ
श्रेष्ठ तिवारी अपने छोटे भाई सौरभ और मां रामादेवी के साथ चिनहट के हरदासीखेड़ा में एक किराए के मकान में रहते थे। छोटे भाई सौरभ के मुताबिक, कोरोना काल में पिता की मौत हो गई थी। श्रेष्ठ की सैलरी से ही घर का खर्च चलता था। चचेरी बहनों से राखी बंधवाने के लिए रक्षाबंधन में गांव गया था।
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.